बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही महिला की चेन लूटने के लिए बदमाश ने कटर से हमला किया। घटना शुक्रवार को प्रिकांको कॉलोनी में हुई। बदमाश व महिला में पांच मिनट तक झूमाझटकी चलती रही, पर लोग तत्काल मदद को नहीं आए।
जया (32) पति युवराज बसरिया (गुप्ता) निवासी परस्पर नगर ने बताया, 'मैं बेटी युविका को प्ले स्कूल से लेकर आ रही थी, तभी पीछे से बदमाश आया। मैं पलटी तो बोला कि चिल्लाना नहीं। मैं समझ पाती इसके पहले बदमाश ने मेरे गले पर झपट्टा मारकर चेन खींचनी चाही। मैंने विरोध किया और अपनी चेन मैं भी खींचने लगी। फिर मैं जोर-जोर से चिल्लाई। फिर बदमाश ने कटर से मेरे हाथ और गले पर हमला कर दिया। काफी खून बहने लगा। मेरी बेटी भी रोने लगी। तभी एक बच्चा चिल्लाता हुअा आया और बदमाश भागा। वह एक ही था। उसकी बाइक पास में ही खड़ी थी। ज्यादा खून बहने से मेरी हालत बिगड़ने लगी। फिर मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।'
कर्ज होना बता रहा आरोपी
धार निवासी आरोपी अमित का कहना है कि वह अभी तेजाजी नगर में रहता है। वह पहले एक सब्जी बेचने वाली कंपनी में काम करता था। उस पर कर्ज हो गया, इसलिए उसने लूट की योजना बनाई। वह आठ दिन से अन्नपूर्णा क्षेत्र में लूट के लिए रैकी कर रहा था। उधर, महिला पिछली गली में रहती है और रोजाना बेटी को स्कूल लेने आती है। उसका पति पीथमपुर स्थित एक कंपनी में काम करता है।